अगर आप अपने मल्टी-लोकेशन बिज़नेस (जैसे कि होमस्टे बुकिंग सर्विस) को लोकल सर्च रिजल्ट में और भी बेहतर रैंक कराना चाहते हैं, तो आपको बेसिक से आगे बढ़कर एडवांस्ड लोकल SEO रणनीतियों को अपनाना होगा। यहाँ कुछ प्रभावी एडवांस्ड लोकल SEO टेक्निक्स दी जा रही हैं, जो आपकी बुकिंग्स और ऑनलाइन विज़िबिलिटी को बढ़ा सकती हैं।